उत्तराखंड के इन जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, रहें सतर्क
देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं व संपर्क मार्गों में मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में तेज दौर की बारिश का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपद के लिए भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जनपदों में कहीं-कहीं झोंकेदार हवाएं चलने की भी संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 21 जुलाई तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश की संभावना है।