उत्तराखंड भारी बारिश का दौर जारी, इन जिलों के लिए आज भी भारी बारिश का अलर्ट

 
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मानसूनी बारिश ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है। अधिकांश इलाकों में बारिश का दौर जारी है । लगातार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. साथ ही कई संपर्क मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहे हैं । 

 

 

देहरादून मौसम विभाग ने आज मंगलवार को फिर प्रदेश के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है । कई जिलों मे भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। 

 

 मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से  देहरादून, चंपावत, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है । मौसम विभाग की माने तो आगामी 12 जुलाई तक प्रदेशभर में भारी बारिश होने की संभावना है