उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, इन 5 जिलों के लोग सावधान रहें

उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। हल्द्वानी में मंगलवार को देर शाम बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुए मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी महज तीन से चार घंटों में हल्द्वानी डूब गई। जगह-जगह जलभराव और बरसाती नहर ओवरफ्लो होने लगे, जिसकी वजह से कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। हल्द्वानी में मंगलवार को देर शाम बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हुए मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी महज तीन से चार घंटों में हल्द्वानी डूब गई।जगह-जगह जलभराव और बरसाती नहर ओवरफ्लो होने लगे, जिसकी वजह से कई स्थानों पर लोगों के घरों में पानी घुस गया।

 

उत्तराखंड में बुधवार को भी भारी बारिश के आसार है। मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत और नैनीताल जनपद में भारी से अत्यंत भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। शेष जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।