उत्तराखंड में इन जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली चमकने का अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में अब बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है।

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में अब बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने 13 और 14 जुलाई को पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश  हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है।

15 जुलाई को देहरादून ,टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।