उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, इन जिलों में आज भी बारिश- बर्फबारी

 
 

देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है । बीते सोमवार को हुई बारिश और बर्फबारी ने ठंड में भी दस्तक दे दी है।

 

. बीते सोमवार को केदारनाथ धाम और इसके ऊंचाई वाले इलाके में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जबकि मंगलवार को बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहब में इस सीजन का पहला हिमपात देखने के लिए मिला, जिसके चलते तापमान में गिरावट भी आई है।

 

 

मौसम विभाग ने बुधवार को भी राज्य के कुछ जिलों में बारिश और 3500 मीटर ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.

 

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, 8  अक्टूबर को  पिथौरागढ़ बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा और 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है.