उत्तराखंड के इन जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट , रहिए सतर्क
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। जिससे बारिश होने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है
Jun 17, 2025, 11:03 IST

देहरादून( उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। जिससे बारिश होने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है
हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ इलाकों में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के सभी जिलों के लिए तेजबारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। इसके अलावा शेष जिलों में भी आंशिक बादल छाये रहने और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है।