उत्तराखंड में आज भी होगी झमाझम बारिश, इन छह जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे देर रात देहरादून में हुई झमाझम बारिश ने गर्मी से काफी हद तक राहत दी

 

मौसम विभाग ने शनिवार को भी 6 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है । मौसम केंद्र  ने टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, देहरादून, चंपावत और नैनीताल जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी जगह-जगह तीव्र भारी हो सकती है। 30 सितंबर तक राज्य में बारिश जारी रहने की उम्मीद है

 

प्रदेश में भारी बारिश और मलबे के कारण 98 मार्ग बंद हैं, जिनमें सबसे अधिक 16 मार्ग चमोली में प्रभावित हैं, खासतौर पर ग्रामीण मोटर मार्ग। लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में यातायात ठप हो गया है।