उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
Aug 24, 2023, 10:23 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों में गुरुवार को भी भारी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह अनुसार 24 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है। जिसकों लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 25 26 और 27 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश जनपदों में तेज बारिश हो सकती है। इन तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 27 अगस्त के बाद उत्तराखंड में मानसून कमजोर पड़ना शुरू हो जाएगा।