उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, आज भी कई जिलों में अलर्ट जारी

 

 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इन दिनों से आसमान से आफत बरस रही है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश जारी है जिससे कई क्षेत्रों में आपदा जैसे हालात हैं,

 

मौसम विभाग के अनुसार, आज (शुक्रवार) को भी देहरादून सहित 6 जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का दौर होने का अनुमान है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष जनपदों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है

 

 

 

मौसम विभाग की ओर जारी किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक, आज देहरादून टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिलों के कहीं-कहीं  गर्जन के साथ वर्षा के तीव्र दौर रहने की संभावना है. इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के आसार भी हैं। वहीं अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं।

 . मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी करते हुए इन जिलों के लोगों को सतर्कता बरतने औऱ असुरक्षित स्थानों पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है। हलांकि शनिवार से भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है