उत्तराखंड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, बादल फटने से घरों में घुसा मलबा

 

अल्मोड़ा (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बुधवार को मौसम का मिजाज बदल गया। देहरादून, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में झमाझम बारिश हुई। एक तरफ बारिश से गर्मी और वनाग्नि से राहत मिली तो दूसरी तरफ पहाड़ों में बारिश मुसीबत बनकर आई।

 

वही अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र में बुधवार शाम शुरू हुई बारिश के बाद बादल फटने से तबाही आ गई। भारी बारिश से कई वाहन मलबे में दब गए वही कई मकानों में मलबा घुस गया। भारी बारिश के कारण मकानों में दरारें आ गई हैं।

 

 

अचानक आई आफत की बारिश के कारण पानी मलबे के साथ घरों के आगे नाले के जैसा बहने लगा। जिसे देख लोग ड़र  से अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। मलवे और पानी के कारण अल्मोड़ा- बागेश्वर जिले को जोड़ने वाला हाईवे भी बंद हो गया। हालांकि किसी तरह की जनहानि की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

 बुधवार देर शाम सोमेश्वर क्षेत्र के चनौदा और अघूरिया में भारी बारिश के बाद अचानक बादल फटा चनौदा में गांव के पीछे की ओर से बारिश का पानी अपने साथ मलबा और बोल्डर बहा कर लाई देखते ही देखते मलबा और बोल्डर घरों के आगे पहुंच गए लोग ड़र कर बाहर की तरफ दौड़े ।