उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, इन 6 जिलों में आज भी रेड अलर्ट
Aug 12, 2023, 09:19 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं।उत्तराखंड में शनिवार को भी मौसम विभाग ने अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार शनिवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की आशंका है जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में भी बारिश का यलो अलर्ट है।