उत्तराखंड मेंअगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, जानिए यहां

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक मौसम शुष्क बना हुआ है। बारिश न होने के कारण सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने से दुश्वारियां बढ़ रही है।

 

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, 23 नवंबर को उत्तराखंड के  तमाम जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपद के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो सकती है और वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतें भी हो सकती है।

 

 

वहीं बद्रीनाथ धाम में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। जिसके कारण बद्रीनाथ धाम और उसके आसपास बहाने वाले नाले और झरने जमने लगे हैं। तापमान के इतने कम होने से बद्रीनाथ धाम के पास बहने वाली इंद्रधारा भी जम चुकी है