उत्तराखंड | कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में पुलिसकर्मी, अब तक 300 संक्रमित

कोरोना की पहली लहर के दौरान 1,900 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए थे। अब पूरे पुलिस बल (25000) को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद दूसरी लहर में सिर्फ 300 पुलिस कर्मी ही करोनो संक्रमित हुए है।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारत में कोरोना का कहर जारी है। गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.14 लाख के पार कर गया और 24 घंटे में कोरोना ने 2104 मरीजों की जान ले ली।

उत्तराखंड की बात करें तो गुरुवार को कोरोना के 3998 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 138010 पहुंच गई है। वहीं गुरुवार को 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। राजधानी देहरादून में कोरोना का बहुत बड़ा विस्फोट हुआ है। 1564 केस राजधानी देहरादून में सामने आए है। इसके अलावा हरिद्वार में 666 केस सामने आए हैं। वहीं नैनीताल जिले में कोरोना के 434 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 523 केस मिले हैं।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान 1,900 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए थे। अब पूरे पुलिस बल (25000) को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद दूसरी लहर में सिर्फ 300 पुलिस कर्मी ही करोनो संक्रमित हुए है।