उत्तराखंड में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, यहां जानिए

 
 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के समय चटख धूप खिलने से ठंड से राहत मिली है। हालांकि सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी कोहरे से राहत मिल रही है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक फिलहाल 13 फरवरी तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। चटख धूप निकलने के कारण तापमान में तेजी से वृद्धि हो सकती है। हालांकि, रात के समय न्यूनतम तापमान में कमी होने से फिलहाल ठंड रहेगी। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में कोहरे से भी राहत मिलेगी।