उत्तराखंड में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, यहां जानिए

 
 


देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के समय चटख धूप खिलने से पारे में तेजी से इजाफा होने लगा है। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो गई है। दून में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

 

मौसम विभाग ने मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने के साथ चोटियों पर हल्के हिमपात की संभावना जताई है। जिससे अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक  उत्तराखंड में सोमवार को मौसम शुष्क रहेगा। तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं। मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्र में आंशिक बादलों के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्का हिमपात होने की संभावना है।