उत्तराखंड में अगले चार दिन कैसा रहेगा मौसम, यहां जानिए
Feb 14, 2024, 11:03 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है, जबकि पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं। देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा। दिनभर धूप और बादलों की आंख- मिचौली चलती रही। वहीं सर्द हावओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छा सकते हैं। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हल्का हिमपात हो सकता है । मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। 17 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पहुंचने के कारण मौसम करवट बदल सकता है।