उत्तराखंड में आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम? जानें यहां
May 14, 2025, 10:44 IST

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मई महीने के शुरुआती दो सप्ताह में बारिश और ओलावृष्टि और तेज हवाओं के चलने से गर्मी से काफी राहत मिली। मौसम खुलने के बाद अब गर्मी ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में लगातार इजाफा होगा, जिससे गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाएगी। खासकर मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप लोगों को खासा परेशान कर सकती है. हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन इसका असर मैदानी इलाकों पर नहीं पड़ेगा.