उत्तराखंड में अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, यहां जानिए

 
 

देहरादून  (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। मंगलवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह से ही बादल छाये रहे। मैदानी क्षेत्रों में । पहाड़ी क्षेत्रों में चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई बौछारें पड़ीं।

 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले दो दिन तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जबकि कहीं-कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार , शुक्रवार और शनिवार को चोटियों पर भारी हिमपात को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। निचले क्षेत्रों में बारिश का संम्भावना है।