उत्तराखंड में अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल,जानिए यहां

 

 देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। 

 

 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 19 सितंबर  को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है,  जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा 

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 22 सितंबर तक राज्य के सभी जनपदों में मौसम साफ होने की उम्मीद है। .हालांकि 23 और 24 सितंबर को मौसम फिर से बदल सकता है और राज्य के कई जिलों में बारिश का एक और दौर देखने को मिल सकता है।