उत्तराखंड में अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज,जानिए यहां

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में लगातार तीन - चार दिनों तक हुई भारी बारिश से लेकर मैदानों तक जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।जगह-जगह नुकसान देखने के लिए मिली।

 

हालांकि अब राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में हल्के बादल छाए रहने और कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वहीं 17 सितंबर से प्रदेश में मानसून का एक और सक्रिय दौर शुरू होने की संभावना जताई जा रही है इस दौरान प्रदेश के सभी जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना है।