इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम? उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने बताया देशभर में और कहां-कहां बरसेंदे बदरा
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देश के अलग-अलग स्थानों पर मानसून की बारिश का सिलसिला जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले एक सप्ताह के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। उसके मुताबिक पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उसके आस-पास के इलाकों में गहरे दबाव के कारण पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
मौसम का पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस सप्ताह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में गरज और बिजली के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.। आईएमडी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक बारिश हो सकती है। इस सप्ताह के दौरान पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में छिटपुट बारिश होने के आसार हैं।
6 और 7 अगस्त को उत्तराखंड में होगी भारी बारिश
मौसम की भविष्यवाणी में कहा गया है कि पूर्वी राजस्थान में छिटपुट से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है। पांच से छह अगस्त के दौरान पश्चिमी राजस्थान में बारिश होने की संभावना है। छह और सात अगस्त को उत्तराखंड में भी भारी वर्षा हो सकती है।