उत्तराखंड- यहां पर्दे की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। देहरादून के डोईवाला में स्थित गुरुवार सुबह एक पर्दे की दुकान में भीषण आग लग गई।

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है।देहरादून के डोईवाला में स्थित गुरुवार सुबह एक पर्दे की दुकान में भीषण आग लग गई।

आग इतनी विकराल थी की आग की लपटों ने पास के ही एक शूज स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 

 

 आग लगने से दुकान में रखा सारा समान जलकर खाक हो गया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।