उत्तराखंड- यहां शादीशुदा महिला से एकतरफा प्यार में युवक ने उठाया खौफनाक कदम
देहरादून. (उत्तराखंड पोस्ट) देहरादून.से सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां प्रेमनगर थाना क्षेत्र में शादीशुदा महिला से एकतरफा प्यार के चक्कर में युवक ने महिला की चौखट पर जाकर अपनी जान दे दी ।
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमनगर के विंग नंबर 7 निवासी शाहनवाज (20 वर्ष) पड़ोस में रहने वाली शादीशुदा महिला से प्रेम करता था, लेकिन महिला ने युवक के प्रेम को स्वीकार नहीं किया तो सोमवार दोपहर के समय महिला के घर पर कोई नहीं था शाहनवाज उसके घर पहुंच गया और शाहनवाज अपने प्यार का इजहार करने लगा तो महिला ने साफ इंकार कर दिया।
महिला को डराने और प्रपोजल को स्वीकार कराने के लिए उसने ऐसा कदम उठाया कि जिससे उसकी जान ही चली गई । महिला ने तत्काल शाहनवाज के परिजनों को इसकी सूचना दी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे शाहनवाज के परिजनों ने उसे आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले गए तबतक शाहनवाज की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है ।