महंगाई का झटका - बढ़ गए एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए नए रेट
जुलाई की शुरुआत में लोगों को महंगाई का झटका लग गया है। एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस के दाम में 7 रुपये का इजाफा हुआ है।
Jul 4, 2023, 11:30 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) जुलाई की शुरुआत में लोगों को महंगाई का झटका लग गया है। एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस के दाम में 7 रुपये का इजाफा हुआ है।
इससे दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1773 रुपये से बढ़कर 1780 रुपये हो गई है। वहीं, घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बता दें कि लगातार तीन बार दाम में कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी की कीमत बढ़ाई गई है। 1 जून 2023 को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 83 रुपये की कटौती की थी. इसके बाद मई में कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 171.50 रुपये की कटौती की गई थी. अप्रैल में भी एलपीजी की कीमत में 92 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं, मार्च में कमर्शियल एलपीजी के दाम में करीब 350 रुपये बढ़ा दिए गए थे.