जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य महाराज की अचानक बिगड़ी तबियत, देहरादून शिफ्ट
Feb 3, 2024, 14:05 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) आगरा के हाथरस में शुक्रवार शाम श्रीराम कथा के दौरान तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक खराब हो गई.। जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके देहरादून एयरपोर्ट पर लाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य महाराज को इलाज के लिए बल्लूपुर स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें छाती में इन्फेक्शन से तकलीफ हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है।