उत्तराखंड | नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, 20 दिसंबर को यहां लगेगा रोजगार मेला

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून में सेवायोजन कार्यालय की ओर से 20 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। टीएनएस टेलीकॉम नेटवर्क सोल्यूशन के सहयोग से सुबह 10 बजे रोजगार मेला शुरू हो जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। देहरादून में सेवायोजन कार्यालय की ओर से 20 दिसंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

टीएनएस टेलीकॉम नेटवर्क सोल्यूशन के सहयोग से सुबह 10 बजे रोजगार मेला शुरू हो जाएगा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि कि रोजगार मेले में कंपनी के लिए युवक-युवतियों की भर्ती की जाएगी।

मेले में वही बेरोजगार युवक-युवती शामिल हो सकेंगे, जो इंजीनियरिंग स्नातक होंगे और उनकी उम्र 18 से 28 साल के बीच होगी। बीटेक सिविल और मेकैनिकल को छोड़कर बाकी सभी तकनीकी शाखाओं के लिए चयन किया जाएगा।

चयनित युवाओें को कंपनी की ओर से 50 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कोई वेतन नहीं दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी बुधवार तक किसी भी कार्यदिवस में अपना नाम मॉडल कॅरियर सेंटर और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल प्रमाणपत्रों के साथ उनकी छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो, परिचयपत्र लाना होगा।

Follow us on twitter – https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/