स्वीडन के किंग और क्वीन को भाया ऋषिकेश, रामझूला पुल से पैदल चलकर वादियों को निहारा

ऋषिकेश(उत्तराखंड पोस्ट) स्वीडन के किंग कार्ल 16 गुस्ताफ तथा क्वीन सिल्वा गुरुवार को ऋषिकेश के मुनिकीरेती पहुंचे।स्वीडन नरेश के स्वागत व उनकी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए थे। शाही दंपति ने रामझूला पुल पर पैदल चलकर मां गंगा की मनोरम छटा का दीदार किया औऱ वादियों को निहारा साथ
 
स्वीडन के किंग और क्वीन को भाया ऋषिकेश, रामझूला पुल से पैदल चलकर वादियों को निहारा

ऋषिकेश(उत्तराखंड पोस्ट) स्वीडन के किंग कार्ल 16 गुस्ताफ तथा क्वीन सिल्वा गुरुवार को ऋषिकेश के मुनिकीरेती पहुंचे।स्वीडन नरेश के स्वागत व उनकी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए थे।

शाही दंपति ने रामझूला पुल पर पैदल चलकर मां गंगा की मनोरम छटा का दीदार किया औऱ वादियों को निहारा साथ ही फोटो खिंचवाई। इसके बाद दंपति रामझूला-स्वर्गाश्रम के गंगा माता मंदिर घाट पर पंहुचे। करीब आधा घंटे तक पूजा अर्चना के बाद उन्होंने गंगा जल का आचमन किया।।इसके बाद वे हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। स्वीडन के किंग और क्वीन को भाया ऋषिकेश, रामझूला पुल से पैदल चलकर वादियों को निहारा

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost