काम की बात | भूकंप आने की स्थिति में क्या करें ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा वैसे तो संभलने का मौका नहीं देती लेकिन थोड़ा चौकन्ना रहने से आप अपना बहुमूल्य जीवन बचाने की कोशिश जरूर कर सकते हैं। जानिए भूकंप जैसी स्थिति से निपटने के लिए आप कैसे तैयार रह सकते हैं। भूकंप आने की स्थिति में क्या करें? – भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट
 

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा वैसे तो संभलने का मौका नहीं देती लेकिन थोड़ा चौकन्ना रहने से आप अपना बहुमूल्य जीवन बचाने की कोशिश जरूर कर सकते हैं। जानिए भूकंप जैसी स्थिति से निपटने के लिए आप कैसे तैयार रह सकते हैं।

भूकंप आने की स्थिति में क्या करें?

– भूकंप के दौरान आपको लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।

– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं। इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा।

-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें।

– वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें।

-भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं। बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें।

– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे।

– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं।

– किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत चीज से ढककर बैठ जाएं।