जानें कब आएगा सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्‍ट

 कोरोना वायरस के चलते इस साल केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था।
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस के चलते इस साल केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था।

रिजल्ट वेल डिफाइंड मानदंडों के अनुसार र तैयार किया जाना है। 31 जुलाई से पहले सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

क्षेत्रीय निदेशक सीबीएसई रणवीर सिंह के अनुसार मूल्यांकन फार्मूले के तहत शिक्षक पूरी सतर्कता के साथ मूल्यांकन कार्यों में लगे हुए हैं और स्कूलों की ओर से अपने स्तर पर छात्रों का मूल्यांकन कर भेजी जा रही रिपोर्ट की जांच सेंट्रल वेबसाइट पर भी अपलोड की जा रही है। ऐसे में 31 जुलाई से पहले 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।