समीर थापर प्रकरण | लैंसडाउन वन प्रभाग के DFO मयंक झा निलंबित

पौड़ी जिले में लैंसडाउन रिजर्व फॉरेस्ट डिविजन में घुसकर मौज मस्ती करने वाले 16 रईसजदों के मामले में शासन ने लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ मयंक झा को निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि नव वर्ष पर पौड़ी जिले में लैंसडाउन रिजर्व फॉरेस्ट डिविजन में 16 लोग बिना अनुमति के रिजर्व फॉरेस्ट की कोटड़ी
 

पौड़ी जिले में लैंसडाउन रिजर्व फॉरेस्ट डिविजन में घुसकर मौज मस्ती करने वाले 16 रईसजदों के मामले में शासन ने लैंसडाउन वन प्रभाग के डीएफओ  मयंक झा को निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि नव वर्ष पर पौड़ी जिले में लैंसडाउन रिजर्व फॉरेस्ट डिविजन में 16 लोग बिना अनुमति के रिजर्व फॉरेस्ट की कोटड़ी रेंज में अत्याधिनुक हथियारों के साथ घुसे थे औऱ वहां पर पार्टी कर रहे थे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने इन लोगों को गिरप्तार कर इनके पास से हथियारों के साथ ही ब्रांडेड शराब की 171 बोतलें भी बरामद की थी। इन लोगों नें मशहूर उद्योगपति समीर थापर भी शामिल थे।