सर्वदलीय बैठक से नदारद रहे नेता प्रतिपक्ष, CM ने जताई शांतिपूर्वक सत्र की उम्मीद

21 और 22 जुलाई को उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट शामिल नहीं हुए। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा सचिव के माध्यम से पत्र लिखकर कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से वे सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो सकते। भट्ट ने लिखा कि आज
 

21 और 22 जुलाई को उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट शामिल नहीं हुए। नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा सचिव के माध्यम से पत्र लिखकर कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से वे सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो सकते। भट्ट ने लिखा कि आज तक यह बैठक विधानसभा सत्र से ठीक एक दिन पहले होती थी इसलिय उसी तरह उन्होंने अपने कार्यक्रम निर्धारित किये थे।हालांकि अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा पूर्व की भांति इस बार भी सदन चलाने में पूरा सहयोग देगी।
वहीं सर्वदलीय बैठक के बाद सीएम हरीश रावत ने विपक्ष से सत्र में सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि राज्य की जनता बजट की ओर टकटकी लगाकर बैठी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सत्र शांति पूर्वक चलेगा। रावत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने चिट्ठी लिखकर दिया है साथ देने का भरोसा।