लोकसभा चुनाव | उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार को कांग्रेस ने उत्तराखंड की पांच में से तीन लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जबकि दो सीटों पर अभी सस्पेंस बाकी है।
कांग्रेस ने उत्तराखंड की जिन तीन लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, उनमे टिहरी गढ़वाल सीट से जोत सिंह गुनसोला, गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा से प्रदीप टम्टा को मैदान में उतारा है। वहीं नैनीताल- ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
<a href=https://youtube.com/embed/XMAePd6m3vI?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/XMAePd6m3vI/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
वहीं उत्तराखंड की पांच में से तीन लोकसभा सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशी रिपीट किए हैं जबकि दो पर सस्पेंस बरकरार है। बीजेपी ने टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी, अल्मोड़ा से अजय टम्टा, नैनीताल से अजय भट्ट को प्रत्याशी घोषित किया है । बीजेपी ने हरिद्वार औऱ गढ़वाल लोकसभा सीट पर अभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।