लोकसभा चुनाव | उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर मतदान जारी, धामी ने परिवार संग डाला वोट

 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। उत्तराखंड की पाचों लोकसभा सीट पर भी मतजान जारी है। उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें– टिहरी-गढ़वाल, पौड़ी- गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-उधम सिंह नगर और हरिद्वार हैं। उत्तराखंड में चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच ही रहा है।

 

खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवार के साथ मतदान किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा- आज लोकतंत्र का उत्सव है। मैं सबसे अपील करता हूं कि सभी मतदान करें और अच्छी सरकार चुनें। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 10 साल देश ने प्रगति को छुआ है। पूरी दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। भ्रष्टाचार पर रोक लगी है...प्रधानमंत्री मोदी सशक्त भारत बनाना चाहते हैं।

 

सीएम धामी ने कहा कि अबकी बार, 400 पार में उत्तराखंड का पूरा सहयोग मिलेगा। उत्तराखंड की जनता से आर्शीवाद मिलेगा। पांचों की पांचों सीटें हम ऐतिहासिक पदों से जीतेंगे।

गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याश अनिल बलूनी का कहना है कि सच्चाई में चुनाव में हमारा मुकाबला स्वयं के लक्ष्य से है। हम जनहित में एक लक्ष्य पूरा करते हैं और फिर और बड़ा लक्ष्य तय करते हैं। अपनी जीत को लेकर आश्वस्त बलूनी का कहना है कि गढ़वाल क्षेत्र की जनता ने 10 वर्षों में विकास को बेहद निकट से देखा है। वह नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।

नीचे जानिए उत्तराखंड की पाचों लोकसभा सीट पर किसमें है मुकाबला-

नैनीताल- ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीट- 

इस सीट पर बीजेपी ने मौजूदा सांसद अजय भट्ट पर ही एक बार फिर से भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने प्रकाश जोशी पर दांव खेला है। 2019 में कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान में उतारा था।

अल्मोड़ा लोकसभा सीट- 

यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती रही है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी से मौजूदा सांसद अजय टम्टा को फिर से मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने प्रदीम टम्टा पर दांव खेला है।

हरिद्वार लोकसभा सीट- 

हरिद्वार प्रदेश की सबसे हॉट सीट में से एक है, इस सीट से पूर्व में सांसद रहे हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट दिलाने में सफल रहे तो बीजेपी ने मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काटकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर दांव खेला है। इस सीट पर खानपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार भी मैदान में है तो यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है।


टिहरी लोकसभा सीट- 

टिहरी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह पर ही भरोसा जताते हुए फिर से मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने जो सिंह गुनसोला पर दांव खेला है।


पौड़ी लोकसभा सीट- 

इस सीट पर भी इस सबकी निगाहें हैं। यहां से बीजेपी ने मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर अनिल बलूनी पर दांव खेला है तो कांग्रेस ने पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को मैदान में उतारा है। इस सीट पर अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर कांग्रेस पूरे प्रचार में बीजेपी को घेरते रही है, ऐसे में यहां देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारता है।