लोकसभा चुनाव | हरीश रावत को किस बात का है डर ? बोले- भाजपाई चालबाजों से रहें सावधान
Updated: Apr 2, 2024, 10:15 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है। हरीश रावत ने कहा- भाजपाई चालबाजों से रहें सावधान, 2017 और 2022 में भाजपा ने सरासर सफेद झूठ प्रचारित और प्रसारित कर चुनावी जीत हासिल की।
हरदा ने आगे कहा- मुख्यमंत्री धामी और उससे पहले त्रिवेंद्र जी की सरकारें झूठ के गर्भ से पैदा हुई हैं, आगे सावधान रहें। कहीं एडिटिंग के माध्यम से हममें से किसी को ऐसा बोलता हुआ न दिखाएं जिससे फिर से मतदाता भ्रमित हो जाए!
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग कर भाजपा फिर से कांग्रेस को शिकस्त देने का आपके कुप्रयास कर सकती है। ऐसी कोई भी बात प्रकाश में आती है तो कृपा कर अपना मन बनाने से पहले हमारा उत्तर और स्पष्टीकरण भी जरूर प्रतीक्षा करें।