बजट से पहले महंगाई का झटका, एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा,जानिए कीमत

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)   बजट 2024 पेश होने से पहले देश में आम आदमी के लिए बड़ा झटका लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जोआज यानि  1 फरवरी से लागू हो गई है।

 

जानकारी के मुताबिक कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 14 रुपये की वृद्धि हुई है।  हालांकि, घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

 

बता दें कि इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1769.50 रुपये हो गई है। मुंबई में यह 1723.50 रुपये, कोलकाता में 1887.00 रुपये और चेन्नई में 1937.00 रुपये पहुंच गई है।