महीने के पहले दिन लगा झटका, एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा, इतने बढ़े दाम 

 
 


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मार्च महीने के पहले दिन आम आदमी के लिए बड़ा झटका लगा है। 1 मार्च को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस बार भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है,।

 

जानकारी के मुताबिक कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।  पिछले महीने यानी फरवरी में एक तारीख को 14 रुपये का इजाफा किया गया था। हालांकि, घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

 

 

नए रेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1795 रुपये में मिलेगा, जबकि कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1911 रुपये का हो गया है। मुंबई में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट बढ़कर 1749 रुपये, जबकि चेन्नई में 1960.50 रुपये हो गया है.