साल के पहले दिन सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें अब कितने का मिलेगा

नए साल पर इंडियन ऑयल ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है । इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  नए साल पर इंडियन ऑयल ने लोगों को बड़ा तोहफा दिया है । इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                       

बता दें दिसंबर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव में ₹100 की वृद्धि की गई थी। आम लोगों के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में उस वक्त कोई बदलाव नहीं किया गया था।

बता दें कि 100 रुपये की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2001 रुपये हो गई है. वहीं कोलकाता में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 2077 रुपये हो गया है. मुंबई में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1951 रुपये हो गई है.