CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल को बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सीबीआई की टीम ने देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल को बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल भरत जोशी आइआरडी रायपुर की गैरीसन इंजीनियर्स की रिसर्च एंड डेवेलपमेंट विंग में तैनात है। पीडि़त ठेकेदार हरेन्द्र को काफी दिनों से भरत जोशी पैसों को लेकर परेशान कर रहा था। हरेन्द्र के
 

सीबीआई की टीम ने देहरादून में लेफ्टिनेंट कर्नल को बीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। जानकारी के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल भरत जोशी आइआरडी रायपुर की गैरीसन इंजीनियर्स की रिसर्च एंड डेवेलपमेंट विंग में तैनात है। पीडि़त ठेकेदार हरेन्द्र को काफी दिनों से भरत जोशी पैसों को लेकर परेशान कर रहा था। हरेन्द्र के अनुसार, बिल भुगतान के लिए वह 20 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था। पैसे न देने पर काम न करने की धमकी भी देता था।
जिस पर ठेकेदार हरेन्द्र ने सीबीआई के पास मामले में शिकायत दर्ज की। सीबीआई ने आरोपी भरत को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। हरेन्द्र से पैसे लेते हुए सीबीआई की टीम ने भरत को रंगे हाथ दबोचा।