16 जुलाई को लगेगा चंद्र ग्रहण, इतने सालों बाद बन रहा है ऐसा संयोग

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार 16 जुलाई 2019 की मध्यरात्रि में इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने वाला है। यह रात 01.31 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4.30 मिनट तक चलेगा। वहीं सूतक काल शाम 4.30 बजे से शुरू हो जाएगा जो कि 17 जुलाई की सुबह 4.31 बजे तक रहेगा। बता दें कि गुरू
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मंगलवार 16 जुलाई 2019 की मध्यरात्रि में इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण लगने वाला है। यह रात 01.31 मिनट से शुरू होगा और सुबह 4.30 मिनट तक चलेगा। वहीं सूतक काल शाम 4.30 बजे से शुरू हो जाएगा जो कि 17 जुलाई की सुबह 4.31 बजे तक रहेगा।

बता दें कि गुरू पूर्णिमा पर सूर्य की कर्क संक्रांति और खग्रास चंद्रग्रहण का संयोग 149 साल बाद हो रहा है। 16 जुलाई को आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। इस दिन पूर्व आषाढ़ नक्षत्र भी है। जो रात 8 बजकर 46 मिनट तक रहेगा।

वहीं इस दिन सूर्य की कर्क संक्रांति भी है जो सुबह 4 बजकर 34 मिनट से शुरू होगी। इस चंद्रग्रहण के चलते बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट शाम चार बजे बाद से बंद हो जाएंगे। ये दौबारा 17 जुलाई की सुबह खुलेंगे।

 हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost