देहरादून में हुआ बड़ा हादसा, कबाड़ी की दुकान में फटा जिंदा बम, 8 लोग गंभीर रुप से घायल

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) राजधानी देहरादून में बड़ा हादसा हो गया। यहां यहां रायपुर क्षेत्र के किद्दूवाला स्थित एक कबाड़ी की दुकान में  गुरुवार दोपहर में जिंदा बम फट गया। जिसकी चपेट में आने से 8 लोग गंभीर हो गए।

 

जानकारी के अनुसार, मालदेवता इलाके के सैन्य फायरिंग क्षेत्र से कबाड़ी मोर्टार उठाकर लाया था। दुकान पर जैसे ही कबाड़ी उस मोर्टार को तोड़ रहा था तभी ब्लास्ट हो गया और 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। इनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  घायलों को एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया। 

 

 बताया जा रहा है जोरदार धमाके में घायल में एक व्यक्ति का हाथ उड़ गया। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम भी मौजूद है।