उत्तराखंड में बड़ा हादसा, रोडवेज बस और कार की हुई भिड़ंत, कई लोग घायल

 
aaaaaaaaaaaaaaaaaaaaaa

 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट )  ऋषिकेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। कौडियाला के पास रविवार को रोडवेज बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार कई लोग घायल हुए।. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 5 बजे की है। बताया जा रहा है बस कौडियाला से होते हुए गोपेश्वर जा रही थी।  इस दौरान गलत दिशा से आ रही हरियाणा के पर्यटकों की कार की जोरदार भिड़ंत हो गई ।

हादसे के बाद मौके पर लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. हादसे में कार में सवार तीन पर्यटक घायल हुए हैं. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. गनीमत ये रही कि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित हैं.