उत्तराखंड | 7 मार्च को घर में आनी थी बहू, अब तिरंगे पर लिपट पर आएगा शहीद मेजर बेटा

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) की ओर से बिछाई गई आईईडी को डिफ्यूज करते समय हुए विस्फोट में देहरादून के मेजर शहीद हो गए हैं। रानीखेत के पीपली गांव के रहने वाले मेजर चित्रेश का परिवार देहरादून की
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा हमले के बाद जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम (बैट) की ओर से बिछाई गई आईईडी को डिफ्यूज करते समय हुए विस्फोट में देहरादून के मेजर शहीद हो गए हैं।

रानीखेत के पीपली गांव के रहने वाले मेजर चित्रेश का परिवार देहरादून की नेहरू कॉलोनी में रहता है। बतया गया कि मेजर चित्रेश की सात मार्च को शादी होने वाली थी। इसके लिए शादी के निमंत्रण पत्र भी बंट चुके थे। शनिवार को भी पिता एसएस बिष्ट अपने पैतृक गांव शादी के कार्ड बांटने गए थे।

वहां से लौटकर आए तो उन्हें मेजर बेटे के साथी की फन कॉल से खबर मिली कि उनका बेटा चित्रेश ने भारत मां के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी है। चित्रेश के शहीद होने की खबर से शादी की तैयारियों वाले घर में मातम छा गया। शहीद मेजर चित्रेश की शादी आन वाले 7 मार्च को होनी थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/