उत्तराखंड- यहां टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

 
 

ऋषिकेश (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के ऋषिकेश से बड़ी खबर आ रही है। यहां सोमवार सुबह लक्ष्मण झूला मार्ग पर  टायर फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। 

 

बताया जा रहा है जिस फैक्ट्री में आग लगी वो आबादी के बीच में स्थित है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मशकत  के बाद  आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार टायर फैक्ट्री के मालिक कृष्ण कुमार सिंघल ने बताया कि यह फैक्ट्री पिछले कई वर्षों से बंद पड़ी थी। यहां टायर और ट्यूब का पुराना स्क्रैप रखा हुआ था। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।