मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहुंचे देहरादून, उत्तराखंड की हसीन वादियों में लेंगे छुट्टियों का मजा

 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)   क्रिकेट के भगवान” या “मास्टर ब्लास्टर” कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर मंगलवार दोपहर हवाई जहाज से देहरादून जिले के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सचिन मसूरी चले गए।

 

मिली जानकारी के मुताबिक सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा दोनों सोमवार को ही मसूरी पहुंच गई थीं। बताया जा रहा है कि वो उत्तराखंड में अपनी छुट्टियां बिताने के लिए आए हैं। बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर मसूरी के सिक्स सेंस होटल में रूकेंगे।मसूरी में सचिन तेंदुलकर के दोस्त भी रहते हैं। इससे पहले भी सचिन तेंदुलकर मसूरी आते रहे हैं.