मायावती ने किया खुलासा, क्यों पढ़ती हैं लिखा हुआ भाषण ?
बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद पर लिखे हुए भाषण पढ़ने के आरोपों का जवाब देते हुए खुलासा किया कि वे आखिर क्यों लिखआ हुआ भाषण पढ़ती हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट मायावती ने बताया कि वर्ष 1996 में उनके गले का बड़ा ऑपरेशन हुआ था और
Apr 14, 2017, 17:54 IST

बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद पर लिखे हुए भाषण पढ़ने के आरोपों का जवाब देते हुए खुलासा किया कि वे आखिर क्यों लिखआ हुआ भाषण पढ़ती हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट
मायावती ने बताया कि वर्ष 1996 में उनके गले का बड़ा ऑपरेशन हुआ था और पूरी तरह खराब हो चुका एक ‘ग्लैण्ड’ डॉक्टरों ने निकाल दिया था। उन्होंने कहा कि बिना लिखा भाषण देने में ऊंचा बोलना पड़ता है लेकिन डॉक्टरों ने ऐसा नहीं करने की सलाह दी है इसलिए वह अपना लिखा हुआ भाषण ही पढ़ती हैं।