उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी

 
Weather Rain Alert

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के चलते से लोग बेहाल हो रहे हैं। इसी बीच राहत भरी खबर है।

 

 मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय जनपदों के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 15, 16 और 17 जून को राज्य के उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग जनपद में तथा कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।