उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी
Jul 6, 2023, 09:46 IST
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी नाले उफान पर हैं। लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के कई जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने 9 जुलाई तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया गया है।