उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन 7 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है।
 
Weather Rain Alert
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बिगड़ा हुआ ही रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 21 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


साथ ही बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने की संभावना है। जबकि अन्य जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं  22 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार के लिए भी ऑरेंज जबकि अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।