उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में आज भारी से बारिश की चेतावनी

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह जलभराव एवं भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में मौसम फिलहाल बिगड़ा हुआ ही रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 25  जुलाई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार 22 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश होने की संभावना है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है ।, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

रविवार, 23 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने 25 जुलाई तक मौसम के मिजाज इसी तरह बने रहने की संभावना जताई है।