उत्तराखंड में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में अब बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है।
 


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है। प्रदेश में अब बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने राजधानी दून के अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी जैसे जिलों में अगले 24 घंटे में अत्यंत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। संभावना जताई गई है राज्य के बाकी सभी जिलों में गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ने के साथ ही कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मानसून के सक्रिय होने से मौसम पूरी तरह से बदल गया है।